छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नए सचिव प्रसन्ना आर. ने ग्रहण किया कार्यभार

रायपुर. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के नए सचिव प्रसन्ना आर. ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में अपना कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं और उनकी प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने विभाग की आगामी कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा की

स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, संचालक आयुष पी. दयानंद, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान, सी.जी. एम.एस.सी. के प्रबंध संचालक अभिजीत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे.

भीम सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार

स्वास्थ्य सेवाओं के नए संचालक भीम सिंह ने भी आज इंद्रावती भवन स्थित संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं में कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान संचालनालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button