Uncategorizedछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़प्रदेश
“हल्लाबोल “40 हजार कार्यकर्ता पहुंचे रायपुर” रायपुर की बड़ी खबर : लाठीचार्ज में कई लोग घायल, भाजपा कार्यकर्ता हुए लहूलुहान,गुस्साए कार्यकर्ताओं ने तोड़ा बेरिगेट, देखिए वीडियो..

तेजस्वी सूर्या ने बताया cm का फुल फॉर्म कलेक्शन मास्टर है भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से कर रहे कलेक्शन ।
रायपुर। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास घेराव में पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य के कोने कोने से भाजपा और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की भीड़ लगभग 40 हजार लोग रायपुर पहुंचे कई जगह बेरिगेट लगाए गए थे जिसे तोड़ते हुए cm निवास तक भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दम खम से नारे बाजी करते हुए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग पर अड़े रहे । पुलिस ने युवा मोर्चा और भाजपा नेताओं को डंडे से पीटा कई लोग घायल हुए।
छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल डरे सहमे नजर आए इससे बता चला कि कन्टेनर की बेरिगेट लगाया गया।

