बीच सड़क पर स्टंट: नशे में धुत युवक ने बाइक को रोड पर नचाकर हेरोगिरी दिखा रहा था, पुलिस ने सिखाया सबक

बाकीमोगरा थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी की रात लोग कृष्ण भक्ति में डूबे थे. मंदिरों में जमकर भीड़ लगी हुई थी, उसी बीच एक युवक ने अपनी बाइक को नशे की हालत में खड़े होकर स्टंट करना शुरू कार दिया,इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थीं
युवक की इस हरकत से भीड़ में खड़े लोग भयभीत हो गए, लेकिन उसे रोकने की हिम्मत कोई नहीं कर रहा था. तभी वहां मौजूद एक सब इंस्पेक्टर ने युवक को ऐसा करने से रोका. बावजूद इसके युवक की मनमानी जारी रही. तब सब इंस्पेक्टर ने उद्दंड युवक को अच्छा सबक सिखाया.वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस की इस कार्य की काफी सराहना की जा रही है, क्योंकि वहां लोगों की काफी भीड़ थी. छोटी सी भी चूक होने पर बड़ी दुर्घटना कर सकती
मोगरा थाना में पदस्थ एसआई माधव तिवारी की माने तो युवक शराब के नशे में धुत था. मेले में उत्पात मचा रहा था. उसे मना करने के बाद भी वह अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस तलाश कर रही है.