एस.आर.अस्पताल चिखली दुर्ग में मनाया गया 75 वाँ वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव!





तहलका न्यूज दुर्ग / एस.आर.हॉस्पीटल
एण्ड
रिसर्च सेन्टर चिखली
दुर्ग मे
15
अगस्त 2022 को आजादी के 75
वाँ वर्ष पूर्ण होने पर
आजादी का
अमृत महोत्सव
बडे ही
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
S.R.Hospital स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर अस्पताल के डॉक्टरो व नर्सिग स्टाफ सहित मरीज के परिजनो एवं क्षेत्रवासियो द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया गया ! तिरंगा यात्रा मे डॉक्टरो एवं क्षेत्रवासियो ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया !कार्यक्रम में बतौर अतिथि!
डाँ.आर.के.दिवाकर ( वरिष्ठ रेडीयोलॉजिस्ट )
डॉ. एस.पी.केसरवानी ( शिशु रोग विशेषज्ञ ) डॉ विवेक शर्मा ( न्यूरो सर्जन), डॉ. दीपक सिन्हा ( हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ. विश्वामित्र दयाल ( प्लास्टिक सर्जन) डॉ. पवन देशमुख (ICU इंचार्ज) कमल शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार ) त्रिलोचन सिंह ( वरिष्ठ समाजसेवी) अखिलेश सिंह ( वरिष्ठ समाजसेवी ) रमेश गुप्ता ( वरिष्ठ पत्रकार) राम उपकार तिवारी (वरिष्ठ समाज सेवी ) व अन्य अतिथिगण उपस्थित थे, S.R.Hospital आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रवन्ध द्वारा कर्मवीर देवदुतो का सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ! प्रबन्धन द्वारा कर्मवीर निष्ठावान स्टाफ को चांदी का प्रतीक चिन्ह स्प्रेम भेट किया गया ! मरीजो के हितार्थ सेवाएं प्रदान करने वाले देवदूत डॉ. अश्वनी शुक्ला, श्रीमान प्रियेश मिश्रा, श्रीमान प्रेमलाल चन्द्राकर, सुश्री हरी साहू , सुश्री यवन्ति, श्रीमान गोपी राम माण्डले , श्रीमती पंचबाई ,श्रीमती बिन्दू , श्रीमान रामराज राय, श्रीमान धर्मेन्द्र देवांगन का सम्मान किया गया! S.R.HOSPITA एस. आर.अस्पताल के चेयरमेन संजय तिवारी द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया एव चेयरमेन ने अपने उदबोधन मे कहाँ कि आजादी दिलाने में मातृशक्ती ने विशेष भूमिका निभाई है। S.R.Hospital कार्यक्रम के अतिथि डाँ विवेक शर्मा ने कहाँ कि स्वच्छ भारत रखना एवं नियमो का पालन करना भी राष्ट्र भक्ति है ! वही डॉ एस पी केसरवानी ने अपने उदबोधन में कहाँ कि शहीदो के त्याग तपस्या बलिदान से हमे आजादी मिली है। कार्यक्रम में चिन्ना राव ,चन्द्रीका तिवारी, मोटा राजू , समीम, चन्दन, शंकर, संजय जायसवाल ने अस्पताल के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की !S.R.Hospital संस्थान के सदस्यो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । देशभक्ती के गीत संगीत से सभी स्टॉफ उपस्थित जन झूम उठे !