कबीरधाम जिला में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाई गई, आन बान शान से तिरंगा झंडा फहराया गया
कवर्धा । कवर्धा जिला मुख्यालय के सभी शासकीय अर्थशास्त्र सभी विभागों एवं कार्यालयों में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव में ध्वजारोहण आन बान शान से तिरंगा झंडा फहराया गया राष्ट्रगान कर सलामी दिया गया।
आज़ादी के 75 वॉ अमृत महोत्सव मैं लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आन बान शान के साथ मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में अनिल सिंह ठाकुर, जिला प्रेस क्लब में प्रकाश वर्मा अध्यक्ष और अभिताभ नामदेव श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष ,बोड़ला जनपद पंचायत में अमीषा प्रभाती मरकाम,बोड़ला भाजपा मण्डल में बरसाती वर्मा ने, हाई स्कूल भालूचूआ में भी तिरंगा झंडा फहराया , नगर पंचायत में सावित्री राम चरण साहू ने,छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में लोकेश मरकाम peo ने तिरंगा झंडा फहराया, भारतीय पेट्रोलियम पंप संचालक श्रीमती भरतीय विजय पाण्डे ने भी तिरंगा फहराया और मिठाई वितरण किया स्वामी आत्मा नन्दं इंग्लिश मीडियम स्कूल बोड़ला में भी के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य अश्वनी सोनी ने बताया कि हमारे भारत देश को बड़े ही संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी इसी बहुमूल्य आजादी के 75 वर्ष के जश्न का नाम “आजादी का अमृत महोत्सव” का मतलब नए विचारों नए संकल्पों का अमृत आजादी का अमृत महोत्सव मतलब आत्मनिर्भरता का अमृत महोत्सव राष्ट्र जागरण का महोत्सव हैं आजादी के अमृत महोत्सव का 75 वां वर्षगांठ हैं जिसे हर कोई धूमधाम से मना रहा है इसी के उपलक्ष में बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।