कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

हर दिन हो रही दुर्घटनाएं: सड़क के गड्ढों में भरा बारिश का पानी, लोगों को आने-जाने में परेशानी|

टेमरी मुख्य मार्ग के गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्राम टेमरी एनएच से लेकर एसबीआई बैंक तक करीब एक किमी तक की सड़क पर गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। भारी वाहनों के निकलने पर सड़क में फैले कंकड़ लोगों पर छिटक जाते हैं। वर्तमान में बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है। इसके चलते मार्ग से चलना और भी दूभर हो गया है। हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। अखिलेश यदु ने बताया कि यह मार्ग पिछले दो साल से खराब है।

सड़क के नए सिरे से डामरीकरण करने की जरूरत है, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा सिर्फ गिट्टी डालकर मरम्मत कार्य पर खानापूर्ति कर ली जाती है, इससे कुछ दिनों बाद सड़क के हालत पहले जैसे हो जाते है। सड़क बनाने के लेकर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे न अधिकारी इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

 ग्रामीण उभे यदु ने बताया कि मुख्य मार्ग में बस स्टैंड, हाईस्कूल, सोसायटी, स्टेट बैंक, पंचायत भवन, डाकघर सहित कई शासकीय कार्यालय होने के चलते रोजाना क्षेत्र के 30 गांव के लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में सड़क की स्थिति खराब होने से लोग परेशान है। इस मार्ग से स्कूली बच्चे आते-जाते है। सड़क पर वाहनों के गुजरने के दौरान कीचड़ से बच्चों की यूनिफार्म खराब हो जाता है। स्थानीय व्यापारी महेश्वर साहू, रामायण यदु ने भी नाराजगी जताई।

Related Articles

Back to top button