छत्तीसगढ़ स्पेशलमुंगेली जिला

समय पर काम न हो तो डूब मरना चाहिए’: मुंगेली जिले में निरीक्षण के दौरान,कलेक्टर ने ठेकेदार को डाटा |

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कलेक्टर निरीक्षण के दौरान नाराज हो गए। उनकी नाराजगी स्वामी आत्मानंद स्कूल के निर्माण कार्य में देरी के चलते थी। जिसके बाद उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगा दी। उन्होंने कह दिया कि यदि आत्मानंद स्कूल का निर्माण अगर हम जल्दी नहीं कर पाए तो डूब मरना चाहिए ।

दरअसल, राहुल देव की कुछ समय पहले ही जिले में पोस्टिंग हुई है। यही वजह है कि वे लगातार अलग-अलग इलाकों में दौरा कर रहे हैं। इसी दौरे के दौरान वह मंगलवार को नए बन रहे आत्मानंद स्कूल का निर्माण कार्य देखने गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि निर्माण कार्य में देरी की जा रही है। समय पर काम नहीं हो रहा है। ये देखते ही वह नाराज हो गए।

इसके बाद कलेक्टर राहुल देव ने निर्माण कार्य एजेंसी आरईएस के अधिकारियों की मौके पर ही क्लास लगा दी और ठेकेदार को भी खूब फटकारा। उन्होंने उनसे कहा कि कहीं भी कुछ भी समस्या है तो मुझसे कहिए, सीधे मुझसे बात करिए। कोई अधिकारी काम रोके तो सीधे मुझसे बता दीजिए। पर काम समय पर होना चाहिए। उन्होंने ठेकेदार को 31 दिसंबर तक की डेडलाइन दी है। उन्होंने साफ कहा है कि डेडलाइन पर काम हो जाना चाहिए।

लोरमी में पुराने हाईस्कूल भवन को तोड़कर आत्मानंद सरकारी स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। डेढ़ करोड़ की लागत से इस स्कूल को बनाया जाना है। यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। सरकार ने हर जिले में स्वामी आत्मनांद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं। जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। इन दिनों बच्चों में भी इस स्कूल में पढ़ने का क्रेज काफी बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button