एक दिन पहले ही खरीदी थी स्कूटी, किक मारते ही धू-धूकर जल गई, देखें विडियो

कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना बस स्टैंड में खड़ी एक स्कूटी में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने के बाद जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंच पाती उससे पहले ही स्कूटी जलकर खाक हो गई|
सर्वमंगला रोड निवासी अनवर खान अपने दोस्त हिमामुद्दीन के साथ स्कूटी से पुराना बस स्टैंड चाय पीने आया हुआ था. चाय पीने के बाद हिमामुद्दीन ने स्कूटी को किक मारी जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई. ये देखते ही चाय दुकान में खड़े लोगों ने पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझने की बजाय और बढ़ गई.
स्कूटी पर सवार हिमामुद्दीन ने बताया कि सोमवार को ही टीपी नगर स्थित ऑटो डील की दुकान से स्कूटी को 40 हजार में अनवर ने खरीदा था. उसके बाद आज पहली बार लेकर घूमने निकले ही थे कि ये घटना घट गई. घटना की सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस घटना क्रम की जनाकारी ली