छत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़बालोद जिला

मानसून मेहरबान:8 साल में पहली बार जून से जुलाई के 24 दिन में 464.1 मिमी ज्यादा बारिश बालोद7 घंटे पह

रविवार को मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। शनिवार की तुलना में अधिकतम व न्यूनतम तापमान एक-एक डिग्री ज्यादा रहा। अधिकांश समय के लिए बादल छाए रहे। दोपहर में कुछ समय के लिए धूप खिली रही।

बालोद शहर सहित गांवों में दोपहर 3.30 बजे के बाद हल्की बारिश हुई। देर शाम तक कहीं न कहीं रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं जिले के सभी तहसील में शनिवार को येलो अलर्ट के दौरान सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक 28.1 मिमी औसत बारिश हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा गुरूर तहसील में 59.4 मिमी, बालोद में 52.5 मिमी, गुंडरदेही में 25.6 मिमी, डौंडीलोहारा में 18 मिमी, अर्जुंदा में 10.8 मिमी और डौंडी में 2.3 मिमी बारिश हुई।

सिस्टम होने की वजह से मौसम विभाग रायपुर ने येलो अलर्ट जारी कर जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, लोगों को सावधानी बरतने की अपील की थी। सिस्टम अब भी सक्रिय है। जिसके असर से सुबह से देर शाम तक बादल छाए रहे।

हालांकि उम्मीद अनुरूप बारिश नहीं हो पाई। मौसम विभाग व भू-अभिलेख शाखा के अनुसार जिले में जून से लेकर अब तक 649.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जो सामान्य(412.1 मिमी) से 57.7% ज्यादा है। 30 जून तक 185.8 मिमी बारिश हुई थी। इस लिहाज से जून की तुलना में जुलाई में रिकार्ड 464.1 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। ऐसी स्थिति 8 साल में पहली बार बनी। दरअसल मौसम विभाग के पास पिछले 8 साल का ही बारिश रिकॉर्ड उपलब्ध है। अगले तीन दिन बारिश की संभावना है।

 जिले के तापमान में मामूली एक डिग्री का इजाफा हुआ। सुबह व दोपहर कुछ समय के लिए 15-20 मिनट के अंतराल में सूर्य की किरणें जमीन में पड़ी। बावजूद ठंड का अहसास हुआ क्योंकि बारिश होने से जमीन में नमी है। मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी की मात्रा 90 फीसदी से ज्यादा रही और इस दौरान 8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चली। इस प्रकार जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा।

 सिंचाई विभाग के अनुसार तांदुला डेम में 30.40 फीट पानी भर गया है। वहीं गोंदली का जलस्तर 25 फीट पहुंच गया है। इसी तरह खरखरा में 25.40 फीट, मटियामोती में 21 फीट पानी है। 9 फीट पानी भरने के बाद गोंदली और 8.10 फीट पानी भरने के बाद तांदुला डेम छलकेगा। मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका व चक्रवाती घेरा सिस्टम के प्रभाव से अगले 48 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

Related Articles

Back to top button