जगदलपुरदन्तेवाड़ा जिला

सफाई अभियान:आईटीबीपी ने मंडी में की साफ- सफाई

आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के सेनानी समर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में नीरज सिंह, उप सेनानी के नेतृत्व में वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार को कोंडागांव के बाजारपारा और अनाज मंडी के आस-पास के इलाके की साफ-सफाई की। स्थानीय लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता की भावना पैदा हुई है। उपसेनानी नीरज सिंह ने सभी जवानों और स्थानीय जनता को स्वच्छता की महत्ता, बीमारियों से बचाव व अपने आस-पास के इलाके की सफाई के लिए जागरूक रहने और अपना योगदान देने कहा।

स्वच्छता की इसी कड़ी में पूर्व में व्यापक स्तर पर पौधे लगाने का कार्यक्रम भी 29वीं वाहिनी द्वारा आयोजित किया गया था ताकि पर्यावरण को व्यापक संरक्षण के लिए कदम उठाया जा सके। यह सफाई अभियान भी इसी प्रयास का एक हिस्सा था।

Related Articles

Back to top button