छत्तीसगढ़ स्पेशलरायगढ जिला

सड़क हादसे में 6 कांवरियों की मौतः सड़क पर शव रख चक्काजाम, 10 -10 लाख मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग

सड़क हादसे में मौत छह लोगों के शव एमपी ग्वालियर लाए गए। शवों के आते ही परिजनों और ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर 6 शवों को रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिजन मृतकों के आश्रितों को 10 -10 लाख रुपए मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं।

बड़ागांव नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की खबर लगते ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सड़क पर से जाम हटाने और शवों की अंतिम संस्कार करने की समझाइश दी। समझाइश के बाद भी परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

एडीएम सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर मृतकों के परिजनों को समझाइश दे रहे हैं। प्रशासन की ओर 4- 4 लाख रुपये संबल योजना के तहत और शेष मृतक के लिए प्रस्ताव बनाकर देने का आश्वासन दिया गया है। समाचार के लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

बता दें कि जलाभिषेक करने निकले कावड़ यात्रियों के साथ भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जहां 6 कावड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक हुई मौत २ कावड़िए घायल हो गए। यह भीषण हादसा उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुआ है। ग्वालियर से हरिद्वार जा रहे कावड़ियों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया जिससे 6 कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक ग्वालियर जिले के बांगी खुर्द गांव के रहने वाले थे।

Related Articles

Back to top button