कुएं का पूरा गांव पीता है पानी, उसमें विशेष वर्ग के युवक ने डाला मांस का टुकड़ा, जानिए पूरा मामला

अलीराजपुर। जिले के बोरी थाना क्षेत्र के एक सार्वजनिक कुएं में समुदाय विशेष के युवक द्वारा मांस का टुकड़ा डालने पर बवाल मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू समुदाय ने आक्रोश जताया और सीधे थाने पहुंचे, जहां आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज करवाया और सख्त कार्रवाई की मांग की
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के सामने स्थित कुएं से बोरी नगर के घरों में पेयजल की सप्लाई की जाती है। इसी कुएं में सिद्दीकी लोहार पिता मुस्ताक ने मांस का टुकड़ा डाल दिया। युवक के उक्त कृत्य से हिंदू समुदाय के श्रावण मास में न सिर्फ धार्मिक आस्था आहत हुई बल्कि हिंदू भावनाओं को ठेस भी पहुंची है।
नगर में अशांति फैलाने वाले कृत्य से बोरी नगर के सर्व हिंदू समाज में आक्रोश है। बोरी नगरवासियों द्वारा थाना पहुंचकर आरोपी के नाम एफआईआर दर्ज करवाया और प्रशासन से मांग की है कि मांस की फॉरेंसिक जांच कराई जाए। इसके पूर्व भी कितने बार ऐसे गंदी हरकत किया गया, इसकी जांचकर उचित कार्रवाई की जाए।
मामले की जानकारी लगते ही जोबट एसडीएम देवकीनंदन सिंह, एसडीओपी नीरज नामदेव, बोरी थाना प्रभारी कुलदीप राठौर मौके पर पहुंचे। आरोपी के खिलाफ धारा 153- A 277 IPC के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को घर से गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।