बेरहम पति ने पत्नी को खंभे से बांधकर जमकर पीटा, मन नहीं भरा तो बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा,देखिए विडियो देखकर आपके भी रूह काप जायेगी

आगरा | जिले के रुनकता क्षेत्र का बेरहम पति ने क्रूरता की हदें पार कर दी. उसने अपनी पत्नी को घर में बुरी तरह से पीटा. इसके बाद पत्नी को घर से बाहर निकाल कर उसे एक खंभे से बांधा फिर यहां भी डंडे जमकर बरसाए. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो महिला के बाल पकड़कर दूर तक घसीटा. यह पूरा नजारा आसपास के लोग देख रहे थे. किसी तरह ग्रामीणों ने महिला को उसके पति के चंगुल से छुड़ाया.
मामला आगरा जिले के रुनकता क्षेत्र का है पति शराब का आदी हो गया. शराब के नशे में आए दिन अपने पत्नी से मारपीट करने लगा. हद तब हो गई जब मारपीट में उसकी सास भी पति का साथ देने लगी. 13 जुलाई की रात पति ने अपने पत्नी को बेरहमी से पीटा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस पति को पकड़कर चौकी ले आई. सास के कहने पर पति को छुड़वा दिया
महिला को खंबे से बांधकर जमकर पीटा. उसका मन नही भरा तो कई मीटर घसीटते हुए उसे डंडों से मारा. पति की क्रूरता देख ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों को बुलाकर घर भेजा. भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति श्यामू पुत्र गोरिशनकर व सास बरखा पत्नी गौरीशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है. बेरहम पति और उसकी मां दोनों फरार है.