शिवनाथ नदी में गिरि स्विफ्ट ???? को खोज निकाले 17 मछुआरों की टीम,




तहलका न्यूज // दुर्ग रविवार रात तकरीबन 11.30 बजे शिवनाथ नदी दुर्ग में गिरी कार को ढूंढने में आज तीसरे दिन लगभग 64 घंटे लगे, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम सुबह 8:00 बजे से रेस्क्यू कर रही थी, उसके बाद स्थानीय मछुआरों ने नदी में पूजा पाठ करके कार को ढूंढने नदी में उतरे और उतरते ही 15 मिनट में ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि कार नदी में ही है जिसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जो अपनी बोट को लेकर किनारे बैठ गए थे वह तत्काल नदी में पहुंचने लगे और सभी लोगों ने मिलकर यह स्पष्ट कर दिया कि कार नदी में ही है स्थानीय मछुआरों ने मछली पकड़ने वाली जाल के सहारे से ही 17 लोगों के टीम के साथ नदी में उतरे ऐसा लगा मानो उनको पहले ही पता हो कि कार कहां पहुंची है उतरते ही उन्होंने इशारा कर दिया कि उनको गाड़ी मिल गई है इशारा पाते ही सड़क पर लगी भीड़ ने ताली बजाकर उन मछुआरों का स्वागत भी किया उसके बाद अंदर जाकर रस्सी के सहारे से पूरे कार को मछुआरों ने बांधा और उसी रस्सी के सहारे उस कार को किनारे तक खींचकर लाया गया उसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा क्रेन बुलाया गया, जिसके सहारे से कार को नदी से बाहर निकाला गया। स्थानीय मछुआरों को काफी मशक्कत करना पड़ा जिसके कारण कार को बाहर निकालने में शाम 04.00 बज गए। कार मिलने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर चलने लगी शिवनाथ नदी के नए पुल पर सैकड़ों की संख्या लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई,
शिवनाथ नदी में डूबी कार का शिनाख्त हो गया है, निशांत भंसाली CA उम्र 32 वर्ष टीकरापारा रायपुर निवासी है। जो कि अपनी स्विफ्ट कार CG 04 LW 1177 मे था। कार स्पीड की वजह से शिवनाथ नदी में गिर जाने से उसकी मौत हो गई।