दुर्ग जिला

दुर्ग जिले मे शव के बदले 45 हज़ार कि मांग करने वाले भ्रष्टाचारी ऑफिसर का वायरल हुआ वीडियो, एसपी ने किया लाइन अटैच

भिलाई। शव के 45 हज़ार कि मांग करने वाले अधिकारी का वायरसल हुआ वीडियो, इस वीडियो में एसआई प्रकाश शुक्ला मृतक के परिजनों से शव देने के लिए पैसो की मांग करते दिख रहे हैं और शुक्ला ने मृतक के परिजनों से 45 हजार रुपए लेने के बाद उन्हें शव सौंपा। SI शुक्ला की इस करतूत का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। यह मामला जब SP अभिषेक पल्लव के संज्ञान में आया तो उन्होने तत्काल प्रभाव से SI शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कुम्हारी थाना में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है। शुक्ला पर आरोप है कि शव देने के बदले उसने 45 हजार रुपए रिश्वत मांगी। जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो जब एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।

एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार के एक परिजन ने आत्महत्या कर लिया था। उसके शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला के मॉरच्यूरी में पोस्टमॉटर्म के लिए रखा गया है। पंजाब से आए मृतक के परिजनों ने फोन पर जानकारी दी कि शव देने के लिए कुम्हारी पुलिस 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रही है।

sp.jpegजिसके बाद मृतक के परिजनों ने वीडियो बनाकर प्रशासन को भेज दिया। जिस पर एसपी ने तटकल कार्यवाही करते हुए एसआई को प्राथमिक तौर पर उसे लाइन अटैच कर दिया है। इस मामले में विभागीय जांच शुरु कर दी है। जांच में सही पाया गया तो उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button