जिलेवार ख़बरें

स्कूल वैन ने मारी दो बाइक सवारों को टक्कर, हादसे मे हुई 10 वर्षीय बालक की मौत गाँव मे घूमने निकले थे दोनों दोस्त

जांजगीर-चांपा। जिले नवागढ़ थाना क्षेत्र  में हुए सड़क हादसे में 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। वह अपने दोस्त के साथ बाइक से घूमने निकला था। उसी दौरान सामने से आई स्कूल वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं उसका दोस्त घायल हो गया है।

मिली सूचना के अनुसार, पामगढ़ क्षेत्र के भंवतरा का रहने वाला संदीप कश्यप(10) पिछले दिनों अपने दीदी के घर हीरागढ़ आया हुआ था। संदीप भंवतरा में ही दूसरी कक्षा का छात्र था। वह बुधवार की सुबह 10 बजे के आस-पास अपने दोस्त हिरण कश्यप(15) के साथ बाइक से घूमने निकला था। दोनों बाइक में सवार होकर टूरी गांव की तरफ जा रहा रहे थे। इसी दौरान  रास्ते में तेज रफ्तार में आ रही एक स्कूल वैन ने बाइक को टक्कर मारकर निकल गई।घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।

टक्कर के चलते हुए हादसे मे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसके दोस्त हिरण को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे 3 घंटे बाद उसे होश आया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई है।पुलिस की कार्यवाही जारी हैं।

Related Articles

Back to top button