कोयला लोडिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बंकर के टूटने से हुई एक कोलकर्मी की मौत प्रबंधन की लापरवाही पर उठा सवाल

कोएबा। जिले एसईसीएल की रजगामार खदान में कोयला लोडिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ। बंकर के टूटकर जमीन पर गिरने से एक कोलकर्मी की मौत हो गई। कोयला लेने के लिए बंकर के नीचे खड़ा ट्रेलर टूटकर चकनाचूर हो गया। प्रबंधन उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कह रहा है।
क्या निर्माण के आठ बाद कोई बंकर गिर सकता है? इसकी जांच करने के लिए एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से खान सुरक्षा महाप्रबंधक और उनकी टीम रजगामार पहुंच गई है। खान सुरक्षा निदेशालय क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर की टीम भी जांच शुरू कर रही है। इसके अलावा अन्य स्तर पर भी जांच शुरू हो गई है। लेकिन इस घटना ने एसईसीएल में कराए जाने वाले कार्यों के गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है। सवाल के घेरे में एसईसीएल रजगामार के खान सुरक्षा अधिकारी भी हैं। उनका काम खदान में सुरक्षा की नियमित जांच करना है। हादसे को लेकर कोलकर्मियों के बीच चर्चा है कि बंकर की वेल्डिंग कमजोर हो गई थी। इससे घटना हुई। अगर ऐसा हुआ तो यह खान सुरक्षा अधिकारी की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है, जिन्होंने अपने दायित्वों को सही तरीके से नहीं निभाया।