चोरी करने दौरान चोर के साथ हुआ अजीब हादसा, रेलपांत चोरी करते समय एक युवक मालगाड़ी से टकराकर हुआ घायल
बिलासपुर।जिले के सीपत थाना क्षेत्र में एक विचित्र घटना सामने आई है, चोर की चोरी के दौरान ही उसके साथ भीषण हादसा हो गया है। दरअसल, NTPC की रेल लाइन से रेलपांत चोरी करते समय एक युवक मालगाड़ी से टकराकर घायल पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान वहां पर गैस कटर, सब्बल व रेलपांत के टुकड़े मिले। युवक ने पूछताछ में अपने दोस्त के साथ चोरी करते समय मालगाड़ी से टकराकर घायल होने की जानकारी दी। अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
TI हरीश टांडेकर ने बताया कि NTPC के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित शर्मा ने शिकायत कर बताया कि प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए दीपका स्थित कोयला खदान से मालगाड़ी से कोयला परिवहन किया जाता है। इसके लिए NTPC ने अपना रेल लाइन बिछाया है। बीते 24 जून की रात NTPC प्लांट में कोयला खाली कर मालगाड़ी निकली थी। इस दौरान खांड़ा गांव के पास एक युवक ट्रेन से टकराकर घायल हो गया। इसकी जानकारी लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को दी।
इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, तब दो सब्बल, गैस कटर और रेल पटरी के कटे हुए 20 टुकड़े मिले। लिहाजा, पुलिस को शक हुआ कि घायल युवक अपने अन्य साथियों के साथ रेल पटरी काट कर चोरी करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में घायल युवक ने सच्चाई बयां कर दी। उसने बताया कि वह अकलतरा निवासी प्रेमलाल चेलक (50 साल) के साथ मिलकर रेलवे ट्रैक को काट रहा था। तभी मालगाड़ी आ गई और उसकी चपेट में आकर वह घायल हो गया था। चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।