छत्तीसगढ़ के रियलिटी टीवी शो की मशहूर एक्स कंटेस्टेंट को मिली जान से मरने की धमकी

दांतेवाड़ा। रियलिटी टीवी शो रोडीज की जानीमानी एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को खुलेआम सोशल मीडिया पर पिता और भाई जान से मारने की धमकी मिली है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका को मैसेज कर कहा कि, अब तो तेरे बाप और भाई का मरना वाजिब है। इन्हें बचा सकती है तो बचा ले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है।
दरअसल,निहारिका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम में अपनी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, खुलेआम मर्डर हो रहा है। हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है, क्या यह सही है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते। यह कभी सुनने को नहीं मिला किसी हिंदू ने शिवजी के लिए किसी का मर्डर कर दिया हो। हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा। नूपुर को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन उनका अब क्या जिन्होंने हमारे शिवजी को लेकर गलत बोला?
इस तरह के धमकी भरे मैसेज आने के बाद निहारिका तिवारी के पिता अभिलाष तिवारी आज मंगलवार को रायपुर के पुलिस थाना में FIR करवाने गए हैं।



