अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुरजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर
केके रेलमार्ग पर हुई लैंड स्लाइडिंग, 2 घंटे तक बस्तर-ओडिशा रेलवे ट्रैक रहा जाम

जगदलपुर। जिले मे भारी बारिश के चलते केके रेलमार्ग पर रविवार दोपहर लैंड स्लाइडिंग होने से मल्लिगुड़ा के पास चट्टान गिर गई। जिससे करीब 2 घंटे तक बस्तर को ओडिशा के भुवनेश्वर से जोड़ने वाला रेल मार्ग बाधित रहा। चट्टान गिरने की वजह से करीब 2 घंटे तक जगदलपुर से भुवनेश्वर तक चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस भी बीच जंगल में फंसी रही। हालांकि, जानकारी मिलते ही रेलवे का अमला मौके पर पहुंच गया।
काफी देर तक मशक्कत करने के बाद चट्टान को हटाया लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, मार्ग खुल गया है। लेकिन, भुवनेश्वर से जगदलपुर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस समय से विलंब चल रही है। लैंड स्लाइड होने की वजह हीराखंड के अलावा कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, कुछ देर में पूरी जानकारी दी जाएगी।