झूठा प्यार झूठा इकरार कर संबंध बनाने वाला युवक गिरफ्तार, 3 साल तक युवती से शादी का वादा कर किसी और कर रहा था सगाई

जशपुर। जिले में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा देना बड़ा महंगा पड़ गया। उसने अपने प्रेमिका को वादा किया था कि वह किसी भी हाल में उससे ही शादी करेगा।उसने यही झांसा देकर 3 साल तक लड़की से शारीरिक संबंध बना रहा था। मगर अब उसने शादी से साफ इनकार कर दिया हैं। जिसके बाद पूरा मामला थाने पहुंच गया और पुलिस ने आरोपी को रेप के केस में गिरफ्तार किया है।
यह मामला जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है,मिली जानकारी के अनुसार 26 साल की युवती ने थाने में शिकायत की थी, कि 3 साल पहले उसकी मुलाकात घोघरा लकरामुड़ा का रहने वाले सुरेश पैंकरा(26) से हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हुआ,इसी दौरान युवक ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध भी बनाया था। ऐसा 3 सालो से चल रहा था।पीड़िता के शादी करने के कहने पर आरोपी साफ इंकार कर वह किसी और से सगाई करने वाला था। जिसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। तब आरोपी फरार हो गया था। इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक अपने घर आया है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।