बंद-बंद-बंद छत्तीसगढ़ होगा बंद, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा उदयपुर मे हुए हत्याकांड के विरोध मे कल प्रदेश होगा बंद भाजपा ने भी किया समर्थन

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल जी की नृशंस हत्या और हत्या के बाद हत्यारों द्वारा भविष्य में भी इस तरह की अमानवीय कार्य करने की धमकी के विरोध में 02 जुलाई शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद रहेगा।
छत्तीसगढ़ बंद का उक्त आयोजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा किया जाना है और विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के उक्त छत्तीसगढ़ बंद को छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है, इसी अनुक्रम में दुर्ग जिला भाजपा को भी उक्त प्रदेश व्यापी बंद में अपनी पूरी भूमिका निभाते हुए योगदान देना है।
दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं जितेन्द्र वर्मा भाजपा के समस्त जिला पदाधिकारीगण, संपूर्ण जिला कार्यकारिणी, दुर्ग जिले के सभी 13 मंडलों की संपूर्ण भाजपा कार्यकारिणी, मोर्चा-प्रकोष्ठों की जिला एवं मंडलों की समस्त टीम, सभी नगरीय निकायों के भाजपा पार्षदगण, भाजपा के समस्त पंचायत जनप्रतिनिधिगण से विनम्र अपील करता हूँ कि इस छत्तीसगढ़ बंद में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बंद को सफल बनाएं।