खाद कि कमी पर भड़के किसानो ने किया कृषि विभाग का घेराव
जांजगीर-चांप। जिले में खाद की कमी को लेकर परेशान नाराज किसानों ने गुरुवार को कृषि विभाग का दफ्तर ही घेराव किया। उनका कहना था कि मार्केट में सब अधिक दाम में मिल रहा है। लेकिन सोसायटी में है ही नहीं, ऐसा कहा जाता है। किसानों ने पूरे मामले में खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया है।
बड़ी संख्या में किसान कृषि विभाग के दफ्तर का घेराव करने पहुंच गए थे। वो यहां कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एमआर तिग्गा से मुलाकात करने पहुंचे थे। मगर किसानों को एम.आर तिग्गा ने कह दिया कि वह खाद के लिए अधिकृत व्यक्ति नहीं हैं। ऐसे में किसान और नाराज हो गए। किसानों ने कहा कि ये इनकी ही जिम्मेदारी है। हम पहले भी यहां आए थे,लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा है। किसानों ने बताया कि हमने जब कालाबाजारी की शिकायत अधिकारियों से की तो वह हमसे ही उन लोगों की सूची मांग रहे हैं जो कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे में हम खेती करें या प्रशासन का काम। किसानों ने बताया कि बाजार में अधिक रेट में खाद मिल रहा है। यहां से जो हम 250 रुपए में लेते हैं। व्यापारी 500 रुपए से अधिक में बेच रहे हैं। ये ठीक नहीं है, यदि समय पर धान का बीज और खाद नहीं मिलेगा तो हम कहां जाएंगे।
इससे पहले BJP विधायक सौरभ सिंह को सूचना मिली थी कि सरकारी सोसायटी से खाद की आपूर्ति घटाकर व्यापारियों के गोदामों में भेजी जा रही है। इस पर वह निरीक्षण के लिए अकलतरा के रैक पॉइंट पर पहुंच गए थे। उस दौरान अफसर ने कहा दिया था कि हमें 40 फीसदी प्राइवेट में खाद बेचने के निर्देश हैं। इसके बाद विधायक ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी।