दुर्ग जिले मे मिले सर्वाधिक कोरोना पॉज़िटिव, स्वास्थ विभाग ने किया अलर्ट मोड जारी

रायपुर। प्रदेशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते नजर आ रहे है।जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ में आ गया है। छत्तीसगढ़ में सोमवार को 98 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए है। इसके साथ ही 42 मरीज़ स्वस्थ के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहा है। वहीं दुर्ग जिले सर्वाधिक 36 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। राजधानी रायपुर में रविवार को 42 कोरोना मरीज मिले इसे मिलाकर राजधानी रायपुर में कोरोना के 197 एक्टिव मरीज है। बिलासपुर में 56 एक्टिव मरीज है। दुर्ग में 118 एक्टिव मरीज है। वहीं बलौदाबाजार में 52 एक्टिव मरीज है। कुल आकड़ा बताया जाए तो पूरे प्रदेश में 696 कोरोना एक्टिव मरीज है। इसके साथ ही आज कुल 4508 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसके पहले प्रदेश में कोरोना के 1153742 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। जिसमें से अब तक 1139101 लोग कोरोना को मात दे चुके है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का पॉजिटिव दर 2.17 प्रतिशत है।



