अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहरशिक्षा एवं नौकरी
कवर्धा जिले मे जल्द होगी थानों में कंडम हो रहे मोटरसाइकिल कार, ट्रक आदि की नीलामी
पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के समस्त थाना/चौकी के विवेचकों की मीटिंग।
सख्त हिदायत देते हुए विभिन्न प्रकरणों में जप्त वाहनों को राजसात (नीलामी) कार्यवाही हेतु दिया गया निर्देश।
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा दिनांक-25 जून को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त थाना चौकी में कार्यरत विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक, सहायक उप.निरीक्षक, आदि अधिकारी कर्मचारियों का मीटिंग आयोजित कर वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए सख्त हिदायत देते हुए थाने में विभिन्न प्रकरणों के लगभग 1000 कंडम हो रहे वाहनों को थाने से हटाकर राजसात (नीलामी) कार्यवाही करने हेतु जल्द से जल्द थाना चौकी में वाहन संबंधी मामलों का निराकरण कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर नियमानुसार राजसात की कार्यवाही करने कहा गया, साथ ही 10 दिवस के अंदर थानों में दर्ज पूर्व के प्रकरणों में प्रोग्रेस रिपोर्ट देने भी कहा गया है। पुलिस कप्तान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 1000 से अधिक टू व्हीलर, फोर व्हीलर, भारी वाहन अलग-अलग थानों में विभिन्न प्रकरणों से खड़े-खड़े जंग लग कर कंडम हो रहे हैं। ऐसे वाहनों को नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही कराए जाने से थाना भी स्वच्छ और सुंदर लगेगा, तथा लापरवाह, नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को सबक भी मिलेगा कहा गया। उक्त मीटिंग में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार एवं जिले के समस्त थाना एवं चौकी के विवेचक उपस्थित रहे।