अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशबालोद जिलाराज्य-शहर

बालोद : तांदुला नदी की सफाई आज से शुरू

बालोद। जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में आज से तांदुला नदी में हीरापुर एनीकट के समीप से सफाई अभियान शुरू हुआ। तांदुला नदी की सफाई में भिलाई इस्पात संयंत्र दल्लीराजहरा, नगर पालिका परिषद बालोद, जल संसाधन विभाग सहित जन सहयोग द्वारा सहभागिता निभाई जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि जनसहभागिता से ही तांदुला नदी की सफाई हो पाएगी। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से तांदुला नदी की सफाई हेतु सतत् रूप से अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, गणमान्य नागरिक कृष्णा दुबे, भिलाई इस्पात संयंत्र दल्लीराजहरा के अधिकारी, रेडक्रास के वालिंटियर्स, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर, एस.डी.एम. जी.डी.वाहिले, नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टी.सी.वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button