अपना जिलाअम्बिकापुरछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

प्री. बी.ए. बी.एड., प्री. बी.एस.सी. बी.एड. व बी.एस.सी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 19 जून को

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री. बी.ए. बी.एड., बी.एस.सी. बी.एड. व बी.एस.सी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 19 जून 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में बी.ए. बी.एड., बी.एस.सी. बी.एड. 6 परीक्षा केन्द्रों  में तथा द्वितीय पाली में बी.एस.सी. नर्सिंग 16 परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्याें या नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

इस परीक्षा हेतु अम्बिकापुर तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी व नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू को परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय बहुउद्देशीय उ0मा0वि0, शासकीय कन्या उ0मा0वि0, शासकीय नगर पालिक निगम, शासकीय उ0मा0वि0 पुलिस लाइन, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 मणीपुरवार्ड तथा शासकीय उ0मा0वि0 गांधीनगर का दायित्व दिया गया है।

इसके साथ ही लुण्ड्रा तहसीलदार मुखदेव यादव व नायब तहसीलदार लुण्ड्रा अनिरुद्ध मिश्रा को परीक्षा केन्द्र उर्सु लाइन कन्या उ0मा0वि0, होलीक्रास वूमेन्स कॉलेज एम.जी. रोड अम्बिकापुर, होलीक्रास कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एम.जी. रोड, होलीक्रास कान्वेंट उ0मा0वि0 स्कूल एम.जी. रोड, श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय डिगमा, सरस्वती महाविद्यालय सुभाष नगर तथा विवेकानंद विद्या निकेतन उ0मा0वि0 का दायित्व दिया गया है।

Related Articles

Back to top button