कवर्धा जिले मे दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने वाले पहुंचे जेल, मारपीट कर रखते थे कैद

कवर्धा। जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र मे 21 मई को प्रार्थीया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की उसका विवाह ग्राम पुसेरा के दुर्गेश चंद्राकर के साथ दिनांक 05.05.2021 को सामाजिक रिती रिवाज से हुआ है । शादी के 2-3 माह के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करते हैं। साथ ही बताया की दिनांक 19.05.2022 को प्रार्थीया के पति दुर्गेश ने चप्पल से, सास डेढ़ सास ने पीड़िता के साथ हाथ मुक्के से मारपीट की है। इसके बाद दिनांक 20.05.2022 को दिन में इसके उपर मिट्टी का तेल डाल दिये एवं रात में भी मारपीट कर कमरे मे कैद करके रखा गया था। दिनांक 21.05.2022 को जैसे तैसे प्रार्थिया ने अपनी बहन हेमलता एवं जीजा दुर्गेश कश्यप को घटना की पुरी जानकारी बताकर रिपोर्ट दर्ज़ कारवाई। जिस पर प्रशासन ने कारवाई करते हुए सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। उपरोक्त कार्य में सउनि उमा उपाध्याया, प्र.आर.राधेश्याम चंद्रवंशी ,आरक्षक प्रभाकर बंछोर एवं चित्रांगद सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।