कवर्धा की खास ख़बरेंकोरिया जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुररायपुर जिलास्वास्थ्य
कोविड काल में की उल्लेखनीय चिकित्सा सेवा, 32 डॉक्टरों और चिकित्सा संस्थानों को मिला हेल्थ प्राइड अवार्ड
रायपुर। कोविड-19 संकट के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 32 डॉक्टरों और चिकित्सा संस्थानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हेल्थ प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया|
मुख्यमंत्री बघेल के हाथों लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में पद्मश्री डॉ एटी दाबके और डॉ पीएस देशपांडे सहित अन्य शामिल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने की. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.