Uncategorizedअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

लाखो कि ठगी करनेवाले 4 शातिर चोर हुए गिरफ्तार, लड़की कि आवाज निकाल फसाते थे लोग

रायपुर.राजधानी पुलिस ने देशभर में करोड़ों रुपए ठगने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने रायपुर के भी एक शख्स से 50 लाख रुपए ठगे थे और उत्तर प्रदेश में छिपे थे। इन्होंने बीमा पॉलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर कई लोगों को चूना लगाया था। इनमें से एक आरोपी लड़की की आवाज निकालकर लोगों को झांसे में लिया करता था। इन्होंने जब रायपुर में भी ऐसे ही ठगी की, तब पूरे मामले का खुलासा हो पाया है।

खमतराई इलाके के रहने वाले मनमोहन वर्मा ने इस मामले में शिकायत की थी। उसने बताया कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से उसे फोन आया था। तब उससे कहा गया था कि यदि वह इन पॉलिसी में पैसे लगाता है तो उसे बोनस के रूप में अलग से पैसे भी मिलेंगे। बाद में उससे राहुल वर्मा(28), राहुल सिंह(27), शिवम शर्मा(23) और दीवाकर वर्मा(28) ने भी संपर्क किया था। इन्होंने भी मनमोहन से मीठी-मीठी बात कर उसे झांसे में लिया।

जिसके बाद मनमोहन आरोपियों के झांसे में आ गया और उसने अलग-अलग बार में दोनों इंश्योरेंस कंपनी में करीब 50 लाख रुपए जमा कर दिए। पैसे जमा करने के बाद मनमोहन ने कॉल किया तो सभी को फोन ही बंद आने लगा।जिसके बाद मनमोहन को अपने साथ हुए ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने जा कर रिपोर्ट दर्ज करायी

Related Articles

Back to top button