कवर्धा जिला हुआ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल, नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा हुए सम्मनित

कवर्धा। विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है.कवर्धा वासियों के इस अवसर पर हाथों में पौधे लेकर 4 किलोमीटर तक मुख्य मार्ग से होते हुए सकरी नदी के तट पर पहुंचकर 3 हजार पौधों का रिकार्ड कायम किया है. इस पर दिल्ली से आए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सदस्य सोनल राजेश शर्मा ने कवर्धा नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा को सम्मनित किया.
बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरपालिका की ओर से बड़ा आयोजन किया गया था. इस अवसर पर शहर के सरदार पटेल मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा और कलेक्टर रमेश शर्मा ने पर्यावरण की महत्व बताते हुए मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई थी. इसके बाद जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिकों और स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में नन्हे पौधे लेकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए रैली निकाली जो शहर की जीवनदायिनी सकरी नदी के किनारे समाप्त हुई, जहां अपने-अपने नाम से तीन हजार पौधे रोपे गए.