पेट्रोल पंप पर दिखी पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी, कर्मचारी से की मारपीट साथ ही तोड़े ट्रकों के कांच

कोरबा। जिले में एक पुलिसकर्मी की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां पुलिसकर्मी एक पेट्रोल पंप में काम करने वाले युवक से मारपीट की और आसपास खड़ी ट्रक के कांच तोड़ दिए। वहीं मारपीट का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात दीपका चौक से पाली जाने वाले रोड में ट्रकों का जाम लगा हुआ था। इसकी सूचना पर दीपका थाने में पदस्थ एएसआई मनोज मिश्रा और 2 आरक्षक मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ट्रक चालकों से वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा था। इस दौरान यहां विवाद हो गया। ट्रक चालकों का कहना है कि हमारी गाड़ियों के कांच तोड़ दिए गए हैं और गाली-गलौज की गई। बाद में मनोज पास में स्थित पेट्रोल पंप में गए थे। उन्होंने वहां काम करने वाले युवक को गाली दी और उससे मारपीट की। मारपीट का वीडियो पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है।