अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : झुठा झांसा देकर सम्बन्ध बनाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार, शादी का वादा कर दो महीने तक रखा था साथ

कवर्धा. जिले के शादी का झांसा देकर लगातार 02 माह तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं. यह मामला कुंण्डा थाना क्षेत्र का हैं,जहाँ में पीड़िता के रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पीडिता ने बताया की आरोपी विक्की चंद्राकर के द्वारा उसे शादी करने का झांसा देकर दिनांक -21 मार्च से 28 मई तक लगभग दो माह अपने साथ रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा है, तथा जब मेरे द्वारा जब शादी करने कि बात की तो युवक ने शादी करने से सीधे इंकार कर व मारपीट गाली गलौच कर घर से नकल दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी विक्की चंद्राकर पिता संतोष चंद्राकर उम्र 29 साल साकिन साल्हेघोरी जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं.