अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहरसुकमा जिला
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आवेदन 6 जून तक

सुकमा.जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अस्थाई रूप से हिन्दी, अंग्रेजी, सीबीएसई पैटर्न पर शाला संचालन के लिए निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक पीजीटी व टीजीटी एवं अन्य रिक्त विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों के लिए सादे कागज पर आवेदन करते हुए समस्त योग्यताओं की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा सुकमा में 6 जून तक स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। उक्त पदों की चयन प्रक्रिया वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा सुकमा में सम्पर्क और जिले की आधिकारिक वेबसाईट www.sukma.gov.in पर देखा जा सकता है।