Uncategorized

कवर्धा : जिले में अवैध शराब विक्रेता चढ़े पुलिस के हत्थे, दर्जनों देशी पौवा के साथ हुए नगदी जब्त

कवर्धा.जिला में लगातार दिनोदिन शराब के अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के जिला प्रशासन के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं,इसी दौरान जिले के पुलिस विभाग ने अलग अलग जगहों से अलग अलग अवैध शराब बिक्री करने वालो पकड़ा हैं,
दरसल, कुंण्डा थाना क्षेत्र में 29 मई को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर अवैध शराब बिक्री कर मोटी रकम वसूलने वाले आरोपी परदेशी यादव पिता बुधारू यादव साकिन विपतपुर के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन मदिरा जिसकी  कीमत 2560 रूपये के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीँ दुसरे आरोपी रोहित उर्फ रोहन पिता भागीरथी चन्द्राकर साकिन महका के कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन मदिरा जिसकी कुल कीमत 1200 रूपये एवं नगदी 200 रूपये जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। तीसरे आरोपी अश्वनी पाण्डेय पिता छबिलाल पाण्डेय के विरूद्ध धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। चौथा आरोपी मनीष यादव पिता मेलाराम यादव साकिन अंधियारखोर थाना पांडातराई के विरूद्ध धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पांचवे जय पात्रे पिता टीकाराम पात्रे साकिन बैजलपुर चौकी चिल्फी थाना लोरमी जिला मुंगेली के विरूद्ध धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना कुंडा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button