अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशमुंगेली जिलाराज्य-शहर

जंगल में हो रहा था मंगल युवा कांग्रेस नेता 52 परियों के साथ ले रहे थे मजे, मौके पर पुलिस ने की छापेमारी

मुंगेली । जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदूपारा के जंगल में जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए जुआरियों में युवा कांग्रेस नेता हिमांशु मसीह भी शामिल है. वहीं जुआरियों का सरगना मौके से भागने में सफल रहा.

जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर भारतपुर के चंदूपारा के जंगल में साइबर एवं लोरमी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें युवा कांग्रेस नेता हिमांशु मसीह के अलावा मिंशु, भोला जायसवाल पिता दुजराम, मुखीराम यादव पिता गणेश राम, संतराम साहू पिता तिहारी राम, रामपाल राठौर पिता टीका राम, अनिल कश्यप पिता खोरबहरा कश्यप, प्रदीप श्रीवास पिता बृजलाल व महेंद्र जायसवाल पिता घनाराम शामिल हैं.

पुलिस छापेमारी के दौरान जुआरियों का सरगना मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. गिरफ्तार जुआरियों के पास से 31,500 रुपए नगदी के साथ सात मोबाइल समेत चार मोटरसाइकिल जब्त की गई है. जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट एवं पृथक धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया है.

Related Articles

Back to top button