जिनकी कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी ने खेला था मैच, वह कप्तान आज आ रहे दुर्ग पीसीसी ग्राउंड (Robin singh)








तहलका न्यूज। दुर्ग जिला प्रेस क्लब के तत्वाधान में पद्मापुर के पीसीसी ग्राउंड में क्रिकेट का महासंग्राम अब अपने चरम सीमा पर है जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बीच हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल का मैच खेला जाएगा आज के क्वार्टर फाइनल में चार टीमें हिस्सा लेंगी पहला क्वार्टर फाइनल दुर्ग पुलिस वर्सेस एसबीआई 11 एवं दूसरा मैच जे जजेस वर्सेस नगर पालिक निगम दुर्ग के मध्य खेला जाएगा । आज के मैच में मुख्य अतिथि की भूमिका में भारत के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के परम मित्र रोबिन सिंह जी मुख्य अतिथि की भूमिका निभाएंगे बता दें कि रॉबिन सिंह वर्तमान में खड़कपुर रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत हैं एवं क्रिकेट के खिलाड़ी हैं महेंद्र सिंह धोनी खड़कपुर रेलवे स्टेशन पर टीटी के पद पर कार्यरत थे तब रोबिन सिंह की कप्तानी में उन्होंने कई मैच खेला है रोबिन सिंह एवं महेंद्र सिंह धोनी तब से अब तक एक दूसरे के मित्रता की डोर में बंधे हुए हैं दुर्ग जिला प्रेस क्लब के लिए यह सम्मान की बात है कि आज महेंद्र सिंह धोनी जो भारत ही नहीं दुनिया के सफलतम कप्तान हैं उनके परम मित्र एवं क्रिकेटर रोबिन सिंह आज के मैच में मुख्य अतिथि की भूमिका के रूप में दुर्ग में उपस्थित होंगे आज का क्वार्टर फाइनल मैच पीसीसी ग्राउंड में शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा।