अपना जिलाअम्बिकापुरछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर
प्रेमी प्रेमिका के मिलन का हुआ खौफनाक अंजाम, युवक की हुई बेदम पिटाई युवती के संग गैंगरेप
अंबिकापुर. अपने ब्वायफ्रेंड के साथ शहर से लगे पहाड़ी के पास घूमने गई युवती से शुक्रवार की रात 4 नकाबपोशों ने सामूहिक बलात्कार किया। विरोध पर चारों ने युवती के प्रेमी की बेदम पिटाई की। वहीं युवक-युवती से नकदी समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। युवकों के चंगुल से छूटी युवती अपने प्रेमी के साथ रात में ही पुलिस चौकी पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चारों को जेल भेज दिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवती शुक्रवार को अपने ब्वायफ्रेंड से मिलने अंबिकापुर आई थी। युवक-युवती शाम को शहर से लगे थोर गांव स्थित पहाड़ीटेकरी के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। रात करीब 8 बजे चार नकाबपोश वहां पहुंचे और युवती को पकड़ लिया।दोनों ने जब इसका विरोध किया तो नकाबपोशों ने युवक की बेदम पिटाई की। इसके बाद युवती को अगवा कर वहां से कुछ दूर झाडिय़ों में ले गए और चारों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों ने युवक-युवती के पास से नकदी समेत ब्लूटूथ भी लूट लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों वहां से फरार हो गए।
24 घंटे के भीतर चारों गिरफ्तार
युवकों के चंगुल से छूटकर युवती युवक के पास पहुंची। इसके बाद रात 11.30 बजे दोनों मणिपुर चौकी पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी।