अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहरसियासत

मोदी सरकार का राहत भरा फैसला उज्ज्वला योजना में दो सौ रुपये और पेट्रोल में 9.50 व डीजल में 7 रुपए कम किया : अनिल सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा

कवर्धा . भरतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस ऐलान से जनता में खुशी की लहर हैं। शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर प्रतिलीटर 8 रुपये और 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाकर देशवासियों को बड़ी राहत दी है। एक्साइज़ ड्यूटी कम करने से पेट्रोल में 9.50 रुपये और डीजल के दाम में प्रति लीटर 7 रुपए की कमी आई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 12 सिलेंडर तक प्रति सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने का भी एलान किया है।
केंद्र सरकार के इस राहत भरे फैसले का स्वागत करते हुए अनिल सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा ने  कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और भाजपा के लिए जनता का हित सर्वोपरि है। इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर व गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देकर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है। इस निर्णायक फैसले के लिए मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने आगे कहा कि जनता को इतनी बड़ी राहत देना राष्ट्र व देशवासियों के प्रति प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है। जन अपेक्षाओं और लोक कल्याण को समर्पित इस निर्णय का समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं व आवश्यकताओं के भरपूर ध्यान रख रही है। कोरोना काल के बाद देशवासियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा कई ऐतिहासिक और लोकहितकारी निर्णय लिए गए हैं जिससे आज 130 करोड़ देशवासी लाभान्वित हो रहे हैं।
 इसके पूर्व भी केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के वैट में कटौती की थी तब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री रहते छत्तीसगढ़ में वैट की कटौती करते हुए  पेट्रोल व डीजल के दाम कम कर छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी राहत दी थी। मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार से अपील करता हूं कि वे भी केंद्र सरकार व पूर्व की भाजपा सरकार की तरह जनहित में फैसला लेते हुए पेट्रोल व डीजल के वैट में कटौती करें ताकि प्रदेशवासियों को राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button