अश्लील विडियो बनाने वाले एवं वायरल करने वाले हुए गिरफ्तार

मोबाइल के जरिए अश्लील वीडियो प्रसारित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। 16 अप्रैल को प्रार्थी ने थाने में शिकायत की कि चंद्र कुमार यादव व एक महिला का एक वीडियो नगर में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वायरल करने वाले चंद्रकुमार यादव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया गया। इस पर पुलिस ने धारा 67, 67ए आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले में सक्रियता दिखाते हुए इसकी गंभीरता से जांच की गई।
इस पर जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी चंद्रकुमार यादव ने एक महिला के साथ संबंध बनाने के दौरान अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग की है। इसे उसके जान पहचान के व्यक्ति पृथ्वीराज उर्फ मंत्री सेन ने अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर अश्लील वीडियो को नगर में वायरल करना बताया।
आरोपी पृथ्वीराज उर्फ मंत्री सेन से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए चंद्रकुमार यादव के मोबाइल में रिकॉर्डिंग हुए वीडियो को प्राप्त करना व अन्य व्यक्तियों को ट्रांसफर करना बताया। इस मामले में चंद राम यादव उर्फ चंद्रकुमार यादव पिता गैंदूराम यादव (47), टेमरी व पृथ्वीराज सेन उर्फ मंत्री पिता धनीराम सेन (25) नेवसा को गिरफ्त में लिया गया। इस कार्रवाई में थाना नवागढ़ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि मोहन साहू, आरक्षक राहुल दुबे व अन्य को योगदान रहा।