कवर्धा: बिग ब्रेकिंग : जेल प्रहरी की बड़ी लापरवाही,कैदी फरार,पुलिस महकमे में हड़कंप मची,क्या हुआ पूरा मामला जानिए।

कबीरधाम जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई हैं, जहां पर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया हैं। कैदी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं, अब सरगर्मी से कैदी की तलाश की जा रही हैं ।

दरअसल कवर्धा जिला जेल में गांजा तस्करी के मामले में विचाराधीन कैदी दुखी राम दिगल पिता सुदर्शन दिगल उम्र 25 वर्ष निवासी गीदापाड़ा जिला करामाल राज्य उड़ीसा का जो 4 मार्च 2022 से जिला जेल में कैद था जिसके तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल लाया गया था जहाँ से कैदी ने तैनात जेल प्रहरी व अस्पताल स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गया। जेल अधीक्षक योगेश बंजारे ने बताया कैदी दुखीराम शनिवार को जेल में सीने में दर्द व उल्टी होने की बात बताई जिसके कारण उपचार के लिए शनिवार रात कवर्धा जिला अस्पताल में दाखिला कराया गया । जिसे सामान्य वार्ड में अन्य मरीजों के साथ रखा गया था वही जेल प्रहरी इसकी निगरानी कर रहे थे। जो आज सुबह 4:30 बजे जेल प्रहरी को चकमादेकर अस्पताल से भाग खड़ा हुआ।
अस्पताल से निकलकर कलेक्टर कार्यालय से राजमहल की ओर पुलिस उस दिशा में लगातार छानबीन कर रही है वहीं जिला के सभी थाने में सूचना दे चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की तलाश सरगर्मी से किया जा रहा है।