अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

6 साल की मासूम के साथ हुआ दुष्कर्म,मासूम की मां ने की जमकर पिटाई

बलौदाबाजार।जिले पलारी थन क्षेत्र में 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। उससे रेप किसी और ने नहीं बल्कि उसके घर में ही आने वाले एक युवक ने किया है। वह घुमाने और कुरकुरे खिलानेे के बहाने घर से बच्ची को ले गया था। इसके बाद उसने खेत में ले जाकर मासूम से रेप किया है। मामले में शिकायत के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरी वारदात शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है, जब आरोपी मधुराज बोस(21) बच्ची के घर पहुंचा था। इसके बाद वह बहाना करके उसे घर से ले गया। ले जाने के बाद उसने बच्ची से संबंध बनाया था। इतना ही नहीं उसी युवक ने बच्ची को घर भी छोड़ा। फिर जब बच्ची ने अपनी मां को बताया कि उसे दर्द हो रहा है, तो उसकी मां ने पहले तो उसे दवा खिलाया दिया था। मगर काफी देर बाद जब बच्ची को दर्द कम नहीं हुआ तो उसकी मां ने फिर से बच्ची से पूछताछ की, तब जाकर पूरे मामला का पता चल पाया है।

अगले दिन फिर घर आया युवक तो बच्ची की मां ने पीटा

बताया जा रहा है कि बच्ची ने पूरी बात उसी रात को अपनी मां को बताई थी। जिसके चलते बच्ची की मां काफी परेशानी थी। इधर, आरोपी मधुराज अगले दिन शनिवार को भी बच्ची के घर गया था। जिसे देखते ही बच्ची की मां गुस्से में आ गई और उसने आरोपी को जमकर पीटा। इसके बाद उससे पूछताछ की। बाद में महिला ही आरोपी को लेकर थाने गई थी। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा है।

बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी पहचान का है। हमेशा घर आया करता था। इसी वजह से हमें पहले कुछ शक नहीं था। मगर शुक्रवार को वह बच्ची को कुरकुरे खिलाने के बहाने ले गया था। बच्ची की मां ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

BSC का छात्र है आरोपी, पिता टीचर है

वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी BSC सेकंड ईयर का स्टूडेंट है। उसका पिता गिधपुरी सरकारी स्कूल में टीचर है। आरोपी पलारी के बघेल कॉलोनी वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button