अपना जिलाजुर्मदुर्ग जिला

शातिर चोर, लाखो की चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, जानिये मामला कहा ?

तहलका न्यूज दुर्ग / प्रार्थी अखिलेश मिश्रा पिता स्व. रामकुमार मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 41 कसारीडीह दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.04.2022 को सुबह अपने निवास स्थल में पोते के मुंडन संस्कार कार्यक्रम रखा था, तथा रात्रि में भोजन व्यवस्था वृन्दावन रेस्टोरेंट शिवनाथ नदी के पास कार्यक्रम आयोजित किया था। घर में आये मेहमानों एवं परिवार के सभी सदस्यों के साथ शाम करीबन 07:15 बजे वृन्दावन रेस्टोरेंट में कार्यक्रम के लिये घर में ताला लगाकर गये थे। पार्टी मनाकर घर वापसी करीबन 00.15 बजे आया तो देखा मेन गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर दरवाजा का ताला लगे कुंडी टूटा हुआ, अंदर प्रवेश कर देखे तो आफिस में स्थित टेबल बाये दराज में रखे 500-500 रूपये के बंडल करीब 5,50,000/- रूपये एवं नया नोट 10 रूपये, 20 रूपये, 50 रूपये, 100 रूपये के नोट 1,00,000/-रूपये कुल, करीब 6,50,000/- रूपये नहीं थे। कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर के दरवाजे का ताला एवं कुंडी तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर दराज में रखे नगदी रकम 6,50,000/- रूपये लगभग को चोरी कर भाग गया है, रिपोर्ट दर्ज कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर वैभव बैंकर ने अलग-अलग टीम गठित कर सायबर टीम की मदद से त्वरित कार्यवाही किया गया। अभियान कार्यवाही के दौरान संदेही दीपक उर्फ विक्की भारती पिता हरीश भारती उम्र 25 साल निवासी प्रतिमा चौहान के घर के पीछे केलाबाड़ी चौकी पद्मनाभपुर ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह दिनांक घटना तकरीबन 14, 15.04.2022 के दरम्यानी रात्रि में प्रार्थी अखिलेश मिश्रा के घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दराज में रखे 6.50 लाख रूपये एवं पूजा स्थल से चांदी की प्लेट चोरी करना बताये आरोपी दीपक भारती उर्फ विक्की के कब्जे से कुल रकम 2,05,000/- रूपये एवं चांदी की प्लेट बरामद हुआ
चोरी की रकम 1,40,000/- रूपये एवं चांदी की प्लेट तथा मुख्य आरोपी दीपक उर्फ विक्की भारती द्वारा चोरी के रकम में से 65,000/- रूपये को लता भारती को छुपाकर रखने हेतु दिया था जिसे जप्त कर पुलिस ने अपने हिरासत में लिया। आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्र. 441/2022 धारा 457, 380, 34. अपराध साबित होने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। “उक्त कार्यवाही” पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी वैभव बैंकर एवं सिविल टीम आर. जावेद खान, प्रदीप ठाकुर, किशोर सोनी, धीरेन्द्र यादव, तिलेश्वर राठौर, चित्रसेन साहू, बालमुकुंद साहू, फारूख खान का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button