बेवफा सनम से ऐसी वफ़ाई,प्रेमी ने लिए सात फेरे तो प्रेमिका ने फांसी लगाई

कोरबा। जिले में स्थित रामसागर पारा में शुक्रवार को एक युवती ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच और जांच में जुट गई है। वही पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। उसमें एक युवक पर धोखा देने की बात का जिक्र किया गया है। मृतका का नाम प्रीति महंत बताया जा रहा है।
रामसागर पारा क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय प्रीति महंत ने आज अपने घर पर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी उसके पिता को एक परिजन से मिली, जिसके बाद कमरे में लगे पंखे से उसे उतारा गया। मानिकपुर में ट्रक ड्राइवर का काम करने वाले प्रीति के पिता ईश्वर दास महंत ने बताया कि किसी युवक से उसके अफेयर की जानकारी मिली थी। युवक ने उसे धोखा दिया है। वही प्रीति के भाई केशर दास महंत ने बताया कि जिस युवक के कारण बहन की मौत हुई, उस युवक की आज शादी हो रही है। नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने बताया कि इस मामले में सुसाइड नोट जब्त किया गया है और पोस्टमार्टम के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।