अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा : देर रात घर मे घुसकर पहले बेटी से मारपीट फिर बाप पे वार ,जानलेवा हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

कवर्धा । जिले के थाना सिटी कोतवाली में पीड़ित संतोष साहू पिता रमेश साहू उम्र 39 वर्ष दर्रीपारा निवासी ने थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक-19.04.2022 को रात में अपने मजदूरी काम से वापस घर आकर अपने घर के अन्दर बैठा था, उसी समय रात करीब 09॰30 बजे कुशाल उर्फ मोनू घर में आकर मेरी बड़ी लड़की के साथ मारपीट करने लगा जिसे मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर मुझे भी अभद्र गालियाँ देने लगा, मैंने गाली देने से मना किया गया तो आरोपी ने मुझे ही जान से मरने की धमकी देते हुए,कुशाल ने अपने जेब से छोटा सा चाकू निकालकर मेरी हत्या करने की कोशिश की। मैंने जब अपने बचाव के लिये आरोपी के हाथ को पकड़ा तो मेरे दाहिने हाथ में चाकू से मारकर प्राण घातक चोंट पहुँचाया है। जिसके बाद मेरे बड़े भाई, मेरी बेटी, और भतीजा बीच बचाव कर चाकू को छुड़ाया है, बड़ा भाई द्वारा चाकू को नही छुड़ाता तो निश्चित ही मेरी हत्या कर देता की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है।जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 318/2022 धारा-307 पंजीबद्ध कर तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपी के तलाश हेतु रवाना किया गया जिसे जल्द ही पुलिस टीम के द्वारा आरोपी कुशाल साहू पिता गोरेलाल साहू साकिन दर्रीपारा वार्ड नंबर 24 को गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button