अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : जिले मे 3 दिवसीय संत समागम मेले का आयोजन,विदेश के लोग भी हुए शामिल

कवर्धा । जिले के बरबसपुर ग्राम मे 3 दिवसीय संत समागम मेला एवं सतनामी समाज सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन पिछले 15 वर्षो से ग्रामवासियों के द्वारा किया जा रहा हैं।साथ ही ग्राम बरबसपुर मे सतनामी समाज के आराध्य गुरु घासीदास के भव्य मंदिर का निर्माण किया गया।
मेले मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व खाद्य मंत्री एवं विधायक पुन्नु लाल मोहले एवं जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर,भाजपा प्रदेशमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। ग्रामवासियों ने मुख्यातिथियों का भव्य स्वागत किया।साथ ही जिला भाजपा सोशल मीडिया संयोजक बसंत नामदेव,तरुण नामदेव,अध्यक्ष राजमहंत रुपचन्द मोहले,उपाध्यक्ष पंचू कोसरिया,कोषाध्यक्ष भजन पोर्ते ,सचिव शिव कोसरिया,सहसचिव किशन बंजारे भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस समांगम मेले मे शामिल होने देश विदेश के लोग भी आते है।