अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा : नाममात्र की है पुलिस,सरेआम चल रही है शराब और गंज की बिक्री

कवर्धा । शहर में लगातार खुलेआम गांजा बिक रहा है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इसे लेकर जनता कांग्रेस छग (जोगी) के पदाधिकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होने एसपी डॉ. उमेंद सिंह से मुलाकात की और नशे के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की।

जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोचियों और थानेदारों की मिलीभगत से जिले के 80 फीसदी क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा और जुआ-सट्‌टा चल रहा है। जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने सवाल उठाया कि अगर बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, तो फिर शहर में गांजा कहां से पहुंच रहा है। अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रवि चंद्रवंशी और अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने आरोप लगाया कि पुलिसिया कार्रवाई नाममात्र के लिए है। शहर व गांवों में खुलेआम शराब और गांजा बिक रहा है।

जोगी ने दी आंदोलन की चेतावनी

जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में शराब, गांजा और अन्य नशीली चीजें खुलेआम बिक रही है। इससे युवा और बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं। युवाओं में गांजा व शराब का नशा है। वहीं बच्चे सिलोशन, थिनर, इंजेक्शन से भी नशा कर रहे हैं। नशे के कारण अपराध बढ़ गए हैं। इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, तो कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष आफताब राजा, जेडी मानिकपुरी, आशीष ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष हीरो जांगड़े, ब्लॉक अध्यक्ष दलीचंद ओगरे समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button