पहले चाची पर किया जानलेवा हमला,फिर खुदखुशी की कोशिश

रायपुर । कटोरा तालाब इलाके में एक युवक ने अपने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी सगी चाची पर जानलेवा हमला किया और खुद भी आत्मह्त्या करने की कोशिश की। जब युवक ने देखा कि उसने बुजुर्ग चाची पर चाकू चला दिया, फिर अपने चाकू से खुद की गर्दन काटने की कोशिश की। इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला और युवक दोनों घायल अवस्था में है और दोनों का उपचार कराया जा रहा है।
सूचना के मुताबिक,कटोरा तालाब के दुर्गा मंदिर के पास कोडवानी परिवार रहता है। महेश कोडवानी का और इसके चचेरे भाई करण गोडवानी के बीच अनबन सी रहती है। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होते रहते है। बीती रात भी बाइक ले जाने की बात पर करण और महेश के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ । करण मारपीट करते हुए महेश के घर में घुस आया और उसे पीटने लगा।
बेटे के सामने मां के मर्डर का प्रयास
बेटे महेश को पिटता देख उसकी मां डॉली कोडवानी भी बीच-बचाव करने आ गई। उसने करण को रोकने की कोशिश की, उसे पकड़ने की कोशिश भी करने लगी तभी करण ने अपने पास रखे सब्जी काटने वाले चाकू से हत्या करने की नीयत के तहत डॉली पर वार करना शुरू कर दिया।
महेश की आंखों के सामने करण उसकी मां का मर्डर करना चाहता था। बीच-बचाव करते हुए चाकू डॉली के हाथ की नस पर जा लगा और खून बहने लगा। इसके बाद करण ने खुद अपने चाकू से अपने गले पर वार कर लिया और खुद को घायल कर खुदकुशी करने की कोशिश की। फिलहाल दोनों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। अब इस मामले में महेश ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज़ की है। महेश की शिकायत पर पुलिस ने करण के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज कर लिया है। उससे इसे कांड के संबंध में पूछताछ की जा रही है।