अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिलासियासत

भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी ने दी बाबा अंबेडकर को श्रद्धांजलि,कहा-महापुरुष के विचार व संदेश का अनुसरण कर कार्य करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है

रायपुर । आज भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट चौक स्थित डॉक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी  व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व समाज के लोगों के साथ माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि आज के दिन भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ उनके विचारों का अनुसरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देवे।


उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर जाति पाती के भेदभाव से ऊपर सबको साथ रहने का संदेश दिया। आज उन्ही के विचारानुसार भाजपा का नारा है सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास अर्थात जाति पाती के भेदभाव से परे सभी वर्गों के लिए समान रूप से विकास ।


बाबासाहेब के कार्यों को स्मरण करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा देश सदियों तक एकता और अखंडता के सूत्र में बंधा रहे ऐसा संविधान बाबा साहब ने देश को दिया है।


उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में धारा 370 व विशेष राज्य के दर्जे का पहला विरोध बाबा साहब ने किया था। नेहरू जी से उनसे इस मामले में स्पष्ट मतभेद थे।देश में छोटे राज्यों की परिकल्पना बाबा साहब ने की थी उन्हीं के चिन्हों पर चलते हुए अटल जी प्रशासन आम लोगों की पहुंच तक हो इसलिए छत्तीसगढ़ का निर्माण किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश जी भी उपस्थित थे। साथ मे नवीन मार्कंडेय ,श्रीचंद सुंदरानी, मोतीलाल साहू, संजय श्रीवास्तव ,राजीव अग्रवाल, छगन मूंदड़ा,ओमकार बैस, मीनल चौबे, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, अंजय शुक्ला, मृत्युंजय दुबे , योगी अग्रवाल ,किशोर महानंद, गोपी साहू, सीमा संतोष साहू, वेद राम जांगड़े ,आत्माराम बंजारे, बीएस जागृत, विजय खोबरागडे, गुंजन प्रजापति, राहुल राव समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button