अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहरसुकमा जिला
मुस्लिम भी हुए राननवमी शोभायात्रा मे शामिल,हिन्दू मुस्लिम की कायम हुई नई मिसाल

सुकमा। जिला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रामनवमी के दिन हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल दिखी। यहां दोनों समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर रामनवमी की बधाइयां दी।
वास्तव मे सुकमा जिला मुख्यालय के सुकमा थाना क्षेत्र में बीते कल रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हिन्दू सहित मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए। इसी दौरान दोनों समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर रामनवमी की शुभकामनाएं दी। वही शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी-शर्बत की व्यवस्था भी कराई गई थी।